#3 नुकसान: नटालिया
नटालिया एक लिविंग लेजेंड हैं। द क्वीन ऑफ हार्टस का WWE करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने पिछले साल समरस्लैम में नेओमी को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम किया था। लेकिन उनका रन 86 दिन बाद खत्म जब स्मैकडाउन के एक एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर ने उन्हें हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
इसके बाद से नटालिया का रन काफी निराशाजनक रहा है। वह अपने रिमैच में शार्लेट को हराने में नाकाम रहीं और रैसलमेनिया 34 के बाद उन्हें मंडे नाइट रॉ में भेजा गया जहां वह रोंडा राउजी की दोस्त बनकर रह गयी हैं।
Edited by Staff Editor