#2 नुकसान: बिग कैस
पिछले साल समरस्लैम में बिग शो को हराने वाले बिग कैस को कुछ ही महीने पहले कंपनी से रिलीज किया गया। मंडे नाइट रॉ पर अपने पूर्व टैग टीम एंजो अमोरे के खिलाफ एक स्ट्रीट फाइट मैच के दौरान कैस को उनके एसीएल में चोट लगी जिसके कारण उन्हें 8 महीनों तक इन-रिंग एक्शन से बाहर रहना पड़ा।
कैस ने अप्रैल 17 को WWE में वापसी की और उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। स्मैकडाउन में कैस ने डैनियल ब्रायन के साथ फिउड किया। मनी इन द बैंक में अपने आखिरी WWE मैच में कैस को ब्रायन ने हराया। कैस को WWE ने उनके व्यवहार के लिए कंपनी से रिलीज किया।
Edited by Staff Editor