#1 फायदा: शिंस्के नाकामुरा
पिछले साल समरस्लैम में शिंस्के नाकामुरा, जिंदर महल से हराकर WWE चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे थे। 2017 नाकामुरा के लिए एक चुनौती भरा साल जहां वह कोई चैंपियनशिप जीतने या किसी अच्छे फिउड का हिस्सा नहीं बने। 2018 की शुरुआत में नाकामुरा ने रॉयल रंबल मैच जीता और रैसलमेनिया 34 में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का सामना किया।
रैसलमेनिया 34 में स्टाइल्स से हारने के बाद नाकामुरा हील बने लेकिन हर मौके पर उन्हें स्टाइल्स ने हराया। नाकामुरा ने जैफ हार्डी को एक्स्ट्रीम रूल्स में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हराया। हील टर्न ने नाकामुरा के कैरेक्टर में नई जान डाली है और नाकामुरा ने खुद को स्मैकडाउन के टॉप हील के रूप में स्थापित किया हैं।
Edited by Staff Editor