5 WWE Superstars जिन्होंने फेस और हील दोनों किरदारों में सफलता हासिल की

बेली WWE में फेस टर्न और हील टर्न दोनों में सफल सुपरस्टार हैं
बेली WWE में फेस टर्न और हील टर्न दोनों में सफल सुपरस्टार हैं

#3: WWE सुपरस्टार बेली

Ad
Ad

बेली अपने WWE करियर के पहले 7 सालों में एक बेबीफेस थीं। उनके व्यवहार ने फैंस के बीच अपनी अलग जगह बनाई थी। NXT और मेन रोस्टर में उनका करियर काफी सफल रहा, उन्होंने NXT, Raw और स्मैकडाउन Smackdown विमेंस चैंपियनशिप को जीता। हालांकि फैंस को तब झटका लगा जब बेली ने बैकी लिंच पर हमला कर हील टर्न लिया।

एक हील कैरेक्टर के रूप में, वह सबसे लंबे समय तक SmackDown विमेंस चैंपियन रहीं, और साथ ही कुछ समय के लिए टैग टीम टाइटल भी अपने नाम किया। इस समय चोट लगने के कारण वह रिंग से दूर हैं, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह एक हील और फेस दोनों कैरेक्टर में सफल हुई हैं।

#2 WWE दिग्गज ऐज

ऐज एक हील कैरेक्टर हैं। मिस्टर मनी इन द बैंक के रूप में, जॉन सीना पर अविश्वसनीय रूप से कैश-इन ने उन्हें कंपनी में टॉप हील बना दिया था। साथ ही मैट हार्डी और लीटा के साथ लव ट्रायएंगल ने उन्हें रोस्टर के सबसे बदनाम हील्स में से एक बना दिया था। हालांकि, 11 बार के WWE चैंपियन के इन रिंग प्रदर्शन ने फैंस का प्यार पाया। नतीजतन उन्हें रोस्टर पर सबसे ज्यादा फैंस का सपोर्ट मिला। WWE में वापसी के बाद से ही ऐज फेस बने हुए हैं और फैंस की तरफ से उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications