#4 ड्रू गुलक और रोरी गुलक
205 लाइव की शुरुआत से ही ड्रू इस रोस्टर में एक बढ़िया रैसलर रहे हैं जिससे साफ पता लगता है कि यह एक न एक दिन क्रूज़रवेट चैंपियन जरूर बनेंगे। आपको हाल ही में यह पता लगा होगा इनका एक भाई रैसलर भी है जिनका नाम रोरी गुलक है। इन्होंने जनवरी 2018 में स्मैकडाउन लाइव में ब्लजन ब्रदर्स के खिलाफ एक मैच भी लड़ा था। रोरी और ड्रू अपने CZW के टाइम में काफी अच्छे रैसलर्स थे। जहां पर यह दोनों टैग टीम मैच के साथ एक दूसरे के खिलाफ भी लड़ते थे। हाल ही में रोरी ने चिकारा और बियॉन्ड रैसलिंग में फाइट लड़ी है।
Edited by Staff Editor