#3 पेज, जैक और रॉय बेविस
रिपोर्ट्स के अनुसार पेज अब इंजरी के कारण कभी भी रैसलिंग नहीं कर पाएंगी। हालांकि, अभी भी पेज अब्सॉल्युशन के साथ रिंग के बार दिखाई देती हैं। इनके ऊपर एक फ़िल्म भी बनने जा रही है जो इस साल सितंबर में रिलीज होगी और यह फिल्म साल 2012 में बनी डॉक्यूमेंट्री 'फाइटिंग विद माय फैमिली' के ऊपर आधारित होगी। इसमें इनके भाई जैक की कोशिशों के बारे के बताया गया था। आपको बता दें कि जैक WWE यूरोपियन टूर के दौरान साल 2011 में SmackDown के एपिसोड में नजर आए थे जहां पर इन्हें बिग शो के सामने 3-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पेज और जैक के भाई रॉय ने अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत 1995 को की थी और इन्होंने काफी सारी जगहों पर ज़ेबरा किड के नाम से फाइट लड़ी थी।
Edited by Staff Editor