#2 टिनो सबाटेली और शॉन स्वैग
जो लोग NXT नही देखते उन्हें बता दें कि टिनो एक NFL प्लेयर रह चुके हैं और इन्होंने साल 2015 में WWE में अपना डेब्यू किया था। इन्होंने साल 2016 के आखिर में रिद्दीक मॉस के साथ एक टैग टीम भी बनाई जिसके बाद यह दोनों NXT में रेगुलरली दिखाई देने लगे। इनके छोटे भाई सीन इंडिपेंडेंट सीन में अपने रिंग नाम सीन स्वैग के नाम से लड़ते हैं। शॉन अमेरिकन कॉम्बैट रैसलिंग के एक हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। इन्होंने जून 2016 में CJ O'Doyle के साथ मिलकर एक मैच भी लड़ा उन्हें द ऑथर्स ऑफ पैन के सामने हार का सामना भी करना पड़ा।
Edited by Staff Editor