#1 द रोड्स ब्रदर्स
द रोड्स ब्रदर्स एक बहुत ही मशहूर रैसलिंग फैमिली से हैं। इन्होंने WWE में साल 2013 से 2015 तक टैग टीम में रहकर काम किया जहां इन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप्स भी जीती। साल 2016 में WWE छोड़ने के बाद से कोडी इम्पैक्ट रैसलिंग, रिंग ऑफ ऑनर और NJPW में काम कर चुके हैं। इसके अलावा इन्होंने काफी सारे प्रोमोशन्स के साथ भी काम किया है और बुलेट क्लब में जाने के बाद से ही कोडी काफी मशहूर नॉन-WWE रैसलर बन चुके हैं। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor