5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज़्यादा चैंपियनशिप बेल्ट्स अपने नाम की

Rock

WWE में जिन्दर महल ने तो अभी ही चैंपियनशिप बेल्ट जीती है लेकिन वहीँ कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने इसे कई बार जीता है। वैसे तो चैंपियनशिप जीतना अपने आप में एक अद्भुत अनुभव है, और जितनी बार भी आप इसको जीतते हैं, उसकी ख़ुशी हर बार अलग ही होती है। वैसे तो WWE यूनिवर्स इस बात पर बहुत ध्यान देती है कि एक रैसलर ने कितनी बार चैंपियनशिप जीती है, और हमारी इस लिस्ट में जो भी नाम हैं, वो आपको शायद उतना ना चौकाएं, लेकिन सिर्फ WWE हैवीवेट चैंपियनशिप्स को अगर अलग कर दिया जाए, तो उनके कुल चैंपियनशिप विन्स आपको भी चौंका देंगी। आइए नज़र डालते हैं उन 5 नामों पर जिन्होंने सबसे ज़्यादा चैम्पियनशिप्स जीती हैं:

द रॉक: 19 टाइटल्स

द रॉक एक मिसाल हैं, और वो सिर्फ इसलिए नहीं कि आज उनकी फिल्में बहुत कमाल करती हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि उन्होंने अपने करियर को रैसलिंग के दिनों में मिली पुश के सहारे हॉलीवुड में बहुत अच्छा बना लिया। जिस वक़्त रॉक WWE में थे, उस वक़्त स्टोन कोल्ड लोगों के फेवरेट थे, लेकिन उसके बावजूद वो लगातार चैम्पियनशिप्स जीतते रहे। यहाँ देखने वाली बात ये है कि रॉक ने WWE में 19 चैम्पियनशिप्स जीतीं हैं, जिसमें से 10 तो वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स ही हैं।

क्रिस जैरिको - 22 टाइटल्स

y2j-1495835180-800

क्रिस जैरिको ने रैसलिंग में वो मुकाम पाया है जो हर किसी के बूते की बात नहीं हैं। वो इकलौते ऐसे हैं, जिन्होंने 9 बार इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीती है, और सिर्फ यहीं नहीं, वो कुछ चुनिंदा लोगों में हैं, जिन्होंने WWF यूरोपियन चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। 2000 में अपने डेब्यू के साथ ही उन्होंने कई ऐसे कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं, जिन्हें पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। वो चौथे WWE ग्रैंडस्लैम चैंपियन रहे हैं, और सिर्फ यही नहीं, उन्होंने कुल 22 चैम्पियनशिप्स जीती हैं। इसमें उनकी हाल में जीती गई यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी शामिल है, और हाँ, इस 22 में से 6 तो वर्ल्ड टाइटल्स हैं। शायद ही ऐसी कोई चैंपियनशिप WWE में है जो उन्होंने ना जीती हो।

ट्रिपल एच: 24 टाइटल्स

triple-h

पॉल लेवेस्कुइ ने WWE में 22 साल गुज़ार दिए हैं। 1995 में हंटर हेयरस्ट हेल्म्सी के नाम से डेब्यू करने वाले ट्रिपल एच ने कुल 24 चैम्पियनशिप्स जीती हैं, जिसमें से 14 वर्ल्ड टाइटल्स हैं। WWE के मौजूदा चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने अब तक 119 पे-पर-व्यूज़ में शिरकत की हैं, जो उनके डोमिनेन्स की कहानी कहता है।

जॉन सीना: 27 टाइटल्स

john-cena

जॉन सीना वो चेहरा हैं, जो WWE की काफ़ी वक़्त तक पहचान रहे हैं। सीना का स्टार- स्टडेड करियर ऐसा है, जिसमें वो हर चैंपियनशिप जीत चुके हैं। कई लोग तो मजाक में ये कहते हैं कि अब उन्हें बस एक विमेंस चैंपियनशिप ही जीतनी हैं, और उनका करियर सारी चैम्पियनशिप्स से भर चुका होगा। वैसे अगर ध्यान से देखा जाए तो उन्होंने इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती है।

सीना ने रैसलमेनिया में 13 बार जीत हासिल की है। वो 2 बार रॉयल रम्बल जीत चुकें हैं, और उन्होंने 110 पे-पर-व्यूज़ में शिरकत की हैं। अपने करियर में उन्होंने 27 टाइटल्स जीतें हैं, जिसमें से 16 वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स हैं।

एज: 31 टाइटल्स

edge

रेटेड आर सुपरस्टार एज ने अपने किरदार और टैग टीम को इस तरह की ऊंचाइयों पर पहुँचाया कि वो फैन फेवरेट बन गए। भले ही जॉन सीना इस दौरान बड़ी पुश के साथ बहुत आगे बढ़ रहे थे, लेकिन असल में एज और क्रिस्चियन इस दौरान टैग टीम का चेहरा बन गए थे। अपने रैसलिंग करियर में एज ने 31 चैम्पियनशिप्स जीती हैं, जिसमें से 11 वर्ल्ड टाइटलस हैं। इन्हें यूँ ही द अल्टीमेट ओप्पोरचुनिस्ट नहीं कहा जाता।

लेखक: मैथ्यूज़, अनुवादक: अमित शुक्ला