जॉन सीना: 27 टाइटल्स
Ad
जॉन सीना वो चेहरा हैं, जो WWE की काफ़ी वक़्त तक पहचान रहे हैं। सीना का स्टार- स्टडेड करियर ऐसा है, जिसमें वो हर चैंपियनशिप जीत चुके हैं। कई लोग तो मजाक में ये कहते हैं कि अब उन्हें बस एक विमेंस चैंपियनशिप ही जीतनी हैं, और उनका करियर सारी चैम्पियनशिप्स से भर चुका होगा। वैसे अगर ध्यान से देखा जाए तो उन्होंने इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती है।
सीना ने रैसलमेनिया में 13 बार जीत हासिल की है। वो 2 बार रॉयल रम्बल जीत चुकें हैं, और उन्होंने 110 पे-पर-व्यूज़ में शिरकत की हैं। अपने करियर में उन्होंने 27 टाइटल्स जीतें हैं, जिसमें से 16 वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स हैं।
Edited by Staff Editor