#3 द मिज़
2004 में जब टफ इनफ रियलिटी शो को जीतने में मिज नाकामयाब रहे, उसके बाद इन्होंने एक साल ट्रेनिंग की, और फिर रॉ और स्मैकडाउन के होस्ट भी रहे। इस दौरान इन्होंने अपने काम पर ध्यान दिया और 2006 में वो स्मैकडाउन में काम कर रहे थे, या यूँ कहें कि हार रहे थे। इसके बाद 2007 में वो ECW का हिस्सा बने जहां ये जीतते रहे, और फिर जॉन मॉरिसन के साथ एक टैग टीम बनाकर ये WWE टैग टीम चैंपियन बन गए।
2009 के ड्राफ्ट में वो रॉ का हिस्सा बने और उसके बाद इन्होंने यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप जीती और फिर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के साथ WWE टाइटल जीतने में कामयाब रहे। इस समय वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं जिनका काम फैंस को लगातार पसंद आता है। इस समय इनकी लड़ाई शेन मैकमैहन से चल रही है।
Edited by विजय शर्मा