WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन के साथ की हाथापाई

मोंट्रियल स्क्रूजॉब WWE के इतिहास का सबसे बड़ा हील काम था। क्योंकि सभी हील किरदारों को WWE के दर्शक जो ज्यादातर वर्किंग क्लास के हैं, उन्हें वो अपनी तरह लगा। यहाँ पर विंस एक अहंकारी और अत्याचारी बॉस थे। इसलिए कंपनी को अहमियत याद दिलाने का सबसे अच्छा तरीका था बॉस से पंगा लेकर। इन सालों में विंस मैकमैहन के कई फिउड हुए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मजा तो उन हमलों में आता है जो अचानक से किये जाएँ। इस आर्टिकल में मैच ले बारे में बात नहीं की गयी है, बल्कि सेगमेंट का जिक्र हैं जहाँ पर लड़ाई नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी सुपरस्टार्स ने विंस पर हमला किया। ये रहे 5 मौके जब सुपरस्टार्स ने विंस पर हमला किया: #1 स्टोन कोल्ड

Ad
youtube-cover
Ad

एटिट्यूड एरा में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने विंस पर जितने हमले किये होंगे, उतने हमले शायद ही किसी और रैसलर ने उनपर किये हो। चाहे बात हॉस्पिटल बीटडाउन में विंस को स्टोन कोल्ड स्तनर देने की बात ही क्यों न हो, इसमें दर्शकों को बहुत मजा आया। स्टोन कोल्ड ने कभी भी इस बात का फ़िक्र नहीं किया, कि वें जिसे पिट रहे हैं वही उन्हें पैसे देता है। इसमें WWE के पुरे वर्किंग क्लास ने अपने आप को देखा। स्टोन कोल्ड सबसे बड़े एंटी-हीरो और कंपनी के सबसे सफल स्टार बन गए। उनसे ऊपर शायद ही कोई और स्टार रहा हो। #2 द अंडरटेकर

youtube-cover
Ad

अंडरटेकर, विंस मैकमैहन की सबसे बड़ी ख़ोज थे। इसके अलावा वें भी उन रैसलर्स में से एक है जिसने विंस पर कई बार हमले किये। जब केन और अंडरटेकर विंस को स्टोन कोल्ड से बचा नहीं पाएं तब विंस ने WWF ख़िताब देने का जो वादा किया था उससे वें मुकरे गए। उन्होंने बाद में अगले पे-पर-व्यू में उनकी बुकिंग कर दी और स्टोन कोल्ड को यहाँ पर गेस्ट रेफरी बना दिया और फिर उसी रात उनकी बुकिंग हैंडीकैप मैच के लिए कर दिया। लेकिन इससे मैकमैहन उन्हें रोक न पाएं और टेकर ने फ्लिप कर के मैकमैहन को पकड़ लिया और यहाँ पर मैकमैहन का खेल खत्म हुआ। टेकर उन्हें घसीट कर बीच में लाया और फिर दोनों भाइयों ने उनपर हमला किया (नाटकीय रूप से) जिसमें उनका पैर टुटा। #3 रोमन रेन्स

youtube-cover
Ad

एटिट्यूड एरा में स्टोन कोल्ड के पास जिस तरह की आजादी थी, वैसी आजादी आज रेन्स के पास नहीं है। वैसे भी अब विंस 70 साल के हो गए हैं। लेकिन फिर भी उन्होंने वो सब कुछ किया जिससे रेन्स अच्छे दिख सकें। उन्होंने उनकी सुपरमैन पंच को काफी बड़ा दिखाया, ऐसा की दर्शकों ने उन्हें पसंद किया। खासकर फिलाडेल्फिया के हार्डकोर दर्शकों ने, ये वहीँ दर्शक हैं जिन्होंने उसी साल के रॉयल रम्बल में उन्हें बू किया था। इससे मैकमैहन के व्यक्तित्व का अंदाज पता चलता है। #4 मैनकाइंड

youtube-cover
Ad

ऐसे ज्यादा रैसलर्स नहीं हैं जिन्होंने विंस मैकमैहन के मुँह का स्वाद बिगाड़ा हो, लेकिन मैनकाइंड एक वैसे ही रैसलर हैं। रॉ के 15 वें एनिवर्सरी पर मैकमैहन ने रिंग में आकर सबसे बड़े सुपरस्टार के लिए अपनी राय रखी। इसके लिए उन्होंने शानदार सेगमेंट किया और विजेता का नाम एक एनवलप में मंगवाया। और इसके विजेता था, वो खुद। इस मज़ाक के लिए दर्शकों ने उन्हें बहुत कोसा और तभी मैनकाइंड वहां पहुँच गए और मैकमैहन को स्कॉको ट्रीटमेंट दिया। हर दिन आपको कंपनी के चेयरमैन को मोज़े का स्वाद लेते देखने नहीं मिलता। #5 ब्रॉक लैसनर

youtube-cover
Ad

आप बीस्ट के एडवोकेट को इतने आसानी से नहीं मार सकते। विंस ने शायद अपने सबसे बेबीफेस रूप ने यही करने की कोशिश की। WWE चैंपियनशिप के लिए रायबैक का मैच ख़राब करने के लिए ब्रैड मैडडॉक्स और द शील्ड को हेमैन और पंक ने पैसे दिए थे। हेमैन पर ग़ुस्सा निकालने के लिए विंस मैकमैहन के पास वाजिब कारण था। लेकिन हेमैन को निकालने की घोषणा करने से पहले ही वहां ब्रॉक लैसनर आ पहुंचे। लैसनर ने उनके एडवोकेट को चुप रहने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने विंस को एफ5 देकर मामले को अपने तरीके से रफा-दफा किया। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications