एटिट्यूड एरा में स्टोन कोल्ड के पास जिस तरह की आजादी थी, वैसी आजादी आज रेन्स के पास नहीं है। वैसे भी अब विंस 70 साल के हो गए हैं। लेकिन फिर भी उन्होंने वो सब कुछ किया जिससे रेन्स अच्छे दिख सकें। उन्होंने उनकी सुपरमैन पंच को काफी बड़ा दिखाया, ऐसा की दर्शकों ने उन्हें पसंद किया। खासकर फिलाडेल्फिया के हार्डकोर दर्शकों ने, ये वहीँ दर्शक हैं जिन्होंने उसी साल के रॉयल रम्बल में उन्हें बू किया था। इससे मैकमैहन के व्यक्तित्व का अंदाज पता चलता है।
Edited by Staff Editor