ऐसे ज्यादा रैसलर्स नहीं हैं जिन्होंने विंस मैकमैहन के मुँह का स्वाद बिगाड़ा हो, लेकिन मैनकाइंड एक वैसे ही रैसलर हैं। रॉ के 15 वें एनिवर्सरी पर मैकमैहन ने रिंग में आकर सबसे बड़े सुपरस्टार के लिए अपनी राय रखी। इसके लिए उन्होंने शानदार सेगमेंट किया और विजेता का नाम एक एनवलप में मंगवाया। और इसके विजेता था, वो खुद। इस मज़ाक के लिए दर्शकों ने उन्हें बहुत कोसा और तभी मैनकाइंड वहां पहुँच गए और मैकमैहन को स्कॉको ट्रीटमेंट दिया। हर दिन आपको कंपनी के चेयरमैन को मोज़े का स्वाद लेते देखने नहीं मिलता।
Edited by Staff Editor