आप बीस्ट के एडवोकेट को इतने आसानी से नहीं मार सकते। विंस ने शायद अपने सबसे बेबीफेस रूप ने यही करने की कोशिश की। WWE चैंपियनशिप के लिए रायबैक का मैच ख़राब करने के लिए ब्रैड मैडडॉक्स और द शील्ड को हेमैन और पंक ने पैसे दिए थे। हेमैन पर ग़ुस्सा निकालने के लिए विंस मैकमैहन के पास वाजिब कारण था। लेकिन हेमैन को निकालने की घोषणा करने से पहले ही वहां ब्रॉक लैसनर आ पहुंचे। लैसनर ने उनके एडवोकेट को चुप रहने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने विंस को एफ5 देकर मामले को अपने तरीके से रफा-दफा किया। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor