5 सुपरस्टार्स जो WWE के Super Show-Down में चौंकाने वाली एंट्री कर सकते हैं

Will

6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE का सुपर शो-डाउन इवेंट होगा। इस इवेंट को सफल बनाने के लिए कंपनी कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। इस शो पर WWE के सभी दिग्गज सुपरस्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है।

Ad

इस इवेंट में अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, केन और ट्रिपल एच जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स नज़र आएंगे लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो इस इवेंट में चौंकाने वाली एंट्री कर सकते हैं। इसी कड़ी आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जो WWE के सुपर शो डाउन शो में चौंकाने वाली एंट्री कर सकते हैं।

कर्ट एंगल

The Olymp

बैरन कॉर्बिन मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर के रूप में नज़र आ रहे हैं जिसके बाद इस बात की संभावना काफी बढ़ गई है कि कर्ट एंगल जल्द ही हमें रिंग में वापसी करते हुए नज़र आ सकते हैं।

Ad

अफवाहों के मुताबिक कर्ट एंगल जल्द ही रिंग में फुल टाइमर के रूप में नज़र आ सकते हैं। अगर कर्ट एंगल वाकई में रिंग में वापसी करने वाले हैं तो सुपर शो डाउन इवेंट से अच्छा मौका उनके लिए नहीं हो सकता है।

ब्रे वायट

When

यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि WWE ने ब्रे वायट का अभी तक सही से इस्तेमाल नहीं किया है। WWE क्रिएटिव टीम वायट को इस्तेमाल करने में पूरी तरह से फेल हुई है।

Ad

WWE को चाहिए की वह वायट को एक नए कैरेक्टर में शामिल करें जिससे उनके करियर को एक नई दिशा मिले साथ ही नए कैरेक्टर के साथ सुपर शो डाउन में वापसी करने का मौका मिला। हम उम्मीद करते हैं कि उनका नया कैरेक्टर उनके करियर में काफी मददगार साबित होगा।

youtube-cover
Ad

ब्रदर नीरो

TH

ब्रदर नीरो जब से एक रहस्यमय कैरेक्टर के रूप में नज़र आ रहे हैं तब से इस बात की काफी संभावना है कि कंपनी उन्हें लाइव टेलीविजन पर एक फिर से ब्रदर नीरो के रूप में वापस ला सकती है।

Ad

हाल ही में रैंडी ऑर्टन के साथ हुए उनके मुकाबले को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह सुपर शो डाउन में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।

youtube-cover
Ad

रे मिस्टीरियो

61

पिछले कई महीनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए रे मिस्टीरियो ने आखिरकार WWE के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।

Ad

रे मिस्टीरियो के कंपनी में फिर से वापस आने वाली खबर वाकई चौंकाने वाली है। ऐसे में WWE उनकी रिंग वापसी को भी खास बनाने की कोशिश करेगा और हमारे ख्याल से सुपर शो डाउन से अच्छा मौका नहीं हो सकता है।

youtube-cover
Ad

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

Ausrti

सुपर शो डाउन के लिए अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच का मुकाबला बुक हो चुका है। इस मुकाबले के बुक होने के बाद अफवाहे ऐसी चल रही है कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन इस मुकाबले में दखल दे सकते हैं।

Ad

सभी समय के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन अगर सुपर शो डाउन शो में वापसी करते हैं तो निश्चित रूप से फैंस के लिए यह चौंकाने वाली वापसी होगी। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के सुपर शो डाउन में वापसी करने से ना केवल इवेंट का रोमांच दोगुना हो जाएगा ब्लकि अंडरटेकर और ट्रिपल एच के मुकाबले में चौंकाने वाली चीज देखने को मिल सकती है।

youtube-cover

लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications