#4 शिंस्के नाकामुरा
ये शायद आपको थोड़ा अप्रत्याशित लगे पर अगर आप NXT से मेन रॉस्टर बुलाए गए नाकामुरा की कहानी देखेंगे तो आपको ये गलत नहीं लगेगा। उन्होंने जब स्मैकडाउन पर जगह बनाई तबसे उन्हें समरस्लैम और हैल इन ए सैल में 2 बार टाइटल के लिए मौका मिला, पर दोनों ही बार जिंदर महल से हारने की वजह से उनके नाम और काम में कमी आई है। अब क्लैश ऑफ चैंपियंस में उन्हें रैंडी ऑर्टन संग टैग टीम किया जा रहा है, पर क्या ये कदम जल्द कॉन्ट्रेक्ट एक्सपायर हो रहे रैसलर नाकामुरा को रोक पाने में कामयाब होगा? अगर नहीं, तो फिर वो भला क्यों रुकना चाहेंगे?
Edited by Staff Editor