#2 शेमस
Ad
ये सबसे दुखद है क्योंकि उनमें काफी हुनर है और वो एकल प्रतियोगिता के साथ साथ इस समय रॉ टैग टीम चैंपियन हैं। उन्हें स्पाइनल स्टेनोसिस है जिसकी वजह से गर्दन और पीठ के बीच की हड्डियों में जगह कम हो जाती है। उनका इलाज इस समय जारी है और हम ये उम्मीद करते हैं कि वो कम से कम अगले एक साल तक तो WWE संग ज़रूर रहें।
Edited by Staff Editor