पिछले महीने ही कोडी रोड्स ने बताया था कि उन्होने WWE को छोड़ दिया है। इसके पीछे का कारण उन्होने अपने किरदार से नाराजगी बताया। कोडी को काफी समय से स्टारडस्ट के रूप में पेश किया जा रहा था।
रोड्स ऐसे इकलौते सुपरस्टार नहीं है जिनके साथ ऐसा हो रहा है, ऐसे WWE में कई सुपरस्टार्स हैं।
नज़र डालते है ऐसे 5 सुपरसटर्स पर जो किसी दूसरी कंपनी के साथ काम कर सकते हैं:
#1- रायबैक
रायबैक का नाम इस लिस्ट में काफी टेक्निकल है, क्योकि हाल ही में उनका पंगा WWE से हुआ था, जो किसी से भी छुपा नहीं हैं। हाल ही में रायबैक कलिस्टों के साथ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की रेस में थे, लेकिन वो जबसे गायब ही हैं ।
अगर वो किसी और कंपनी में जाते हैं, तो उनको वहा बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। उनके साइज़ को देखते हुए वो जापान में काफी प्रसिद्ध लगते है और वहा उन्हें एक खतरनाक विलेन के रूप में दिखाया जा सकता है।