जितना WWE का अनुभव डोल्फ जिगलर को है, उतना इस लिस्ट में किसी को भी नहीं है। डोल्फ 4 बार इंटरकॉन्टिनेन्टल चचैम्पियन रहे है, यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन, टैग टीम गोल्ड और दो बार वर्ल्ड चैम्पियन भी रहे है। इसके साथ में वो 2014 सर्वाइवर सीरीज़ में लास्ट मैन स्टैंडिंग भी थे, जिस मैच में अथॉरिटी को सत्ता से बाहर कर दिया था। वो हाल ही में क्या कर रहे है? उनका हाल ही में बेरोन कोरबीन के साथ पंगा दिखाया है, जिसमे वो ज़्यादातर हारते हुए दिखाये गए है। उनके लिए कोई यहा पर कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं दिख रही। क्या पता वो किसी और रैस्लिंग वर्ल्ड में अच्छा कर सके। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor