प्रोफेशनल रेसलिंग में आपको अच्छा या बुरा इन्सान बनना पड़ता है।
बिली ग्राहम और रोडी पाइपर की तरह हील प्रदर्शन करना चाहिए, कई बार चरित्र आपकी भूमिका में चार चाँद लगाते हैं, इससे उस व्यक्ति की पहचान ऑनस्क्रीन अच्छी हो जाती है।
पारम्परिक तौर पर प्रोफेशनल रेसलिंग में हमे समर्थकों के विश्वास बनाये रखना होता है और उन्हें उसी तरह का प्रदर्शन देना होता है, जिसके लिए उन्होंने पैसा खर्च किया है।
पिछले कुछ समय से ग्रे चरित्र का निर्माण ऐसा किया गया है, जिससे लोगों ने बुरे चरित्र वाले को ज्यादा पसंद किया है न कि अच्छे चरित्र वालों को।
पहले विलेन बनने वाले रेस्लर्स कम्पनी के मेहमान की तरह होते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से अच्छे रेसलर की जगह विलेन्स को ज्यादा तरजीह दी जा रही है। क्योंकि फैन्स को अच्छी रेसलिंग पसंद होती है। साथ ही रेसलिंग बिज़नेस में उछल कूद होते रहना चाहिए। सीधी भाषा में कहें तो बिना बुरे रेसलरों के अच्छे रेसलर की कोई कद्र भी नही करता है।
आज के समय में WWE के कई अच्छे चरित्र वाले रेसलर हैं, जिनमें से हम 5 ऐसे सुपरस्टार रेसलर को हील या विलेन में बदलने की जरूरत मानते हैं, जिससे उन्हें उनके करियर में और फायदे मिलने की उम्मीद है: