5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2017 में हील बनना चाहिए

dolph-ziggler-1482732794-800

साल 2016 में हमने WWE सुपरस्टार्स द्वारा चौंकाने वाले हील टर्न होते देखें। एजे स्टाइल्स ने ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के साथ जॉन सीना के खिलाफ जाते देखा, जिसके साथ ही इन दोनों के बीच की ड्रीम फिउड की शुरुआत भी हुई। रैंडी ऑर्टन ने केन को RKO देकर वायट फैमिली का दामन थामा। द उसोस ने चैड गैबल और जेसन जॉर्डन के खिलाफ मिली हार के बाद अपना दूसरा रूप दिखाते हुए अमेरिकन एल्फा पर हमला किया साथ ही में नेविल ने दो हफ्ते पहले रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में रिच स्वॉन और टीजे पर्किन्स पर हमला किया और क्रूजरवेट डिवीजन में अपनी एंट्री का ऐलान किया। यह सारे हील टर्न काफी उत्साहित करने वाले थे और जितने भी सुपरस्टार्स शामिल थे उनके लिए किरदार बदलना अच्छा रहा। हालांकि मौजूदा रोस्टर में ऐसे कई सुपरस्टार्स है, जिन्हें हील बनने की जरूरत है, लेकिन WWE की जिद के कारण वो बेबीफेस बने हुए हैं। जिन 5 सुपरस्टार्स के बारे में हम आगे बात करेंगे उनके लिए किरदार बदलना काफी जरूरी हैं। आइए नज़र डालते हैं 5 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें 2017 में हील बनना चाहिए।


5- #डॉल्फ जिंगलर

पिछले कई सालों में डॉल्फ जिंगलर को फेस के तौर पर ही ज्यादा इस्तेमाल किया गया है, और उनके टैलंट को WWE मैनेजमेंट ने पूरी तरह वेस्ट ही किया है। जिंगलर को कभी भी बड़ा सुपरस्टार बनने का मौका नहीं मिला। WWE ने उन्हें मौके दिए, लेकिन कभी भी वो पुश नहीं दिया जिसकी उन्हें जरूरत थी। जिंगलर के लिए इस समय हील बनना काफी जरूरी है, क्योंकि उन्होंने यह किरदार पहले भी निभाया है। ऐसा लगता है जैसे WWE यह बात भूल है कि जिंगलर ने फेस से ज्यादा हील के रूप में अच्छा किया था। हाल के महीनों में मिली लगातार हार के बाद अब जरूरत है जिंगलर के दूसरे रूप में दिखाने की, क्योंकि फेस के रूप में अब उन्हें ज्यादा ही समय हो गया है। जिंगलर अभी भी शानदार मैच लड़ रहे है और जुलाई में हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद मिज के साथ उनकी फिउड हर स्तर पर काफी सफल हुई। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि जिंगलर अभी भी शानदार मैच लड़ सकते है, वो हील के रूप में अगले बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। WWE अगर जिंगलर को मेन इवेंट स्टार के रूप में देख रही है, तो 2017 में उन्हें हील बनना ही होगा।

youtube-cover
4- #न्यू डे new-day-1482733159-800

न्यू डे ने खुद को मॉडर्न एरा की सबसे लोकप्रिय टैग टीम के रूप में बदला और यह सबको काफी पसंद भी आया। फेस के तौर पर नकारे जाने के बाद 2016 के शुरुआत में इन तीनों ने गिमिक को इतने अच्छे से अपनाया की फैंस को उनके लिए चीयर करना ही पड़ा। उसके बाद से ही यह तीनों फेस बने हुए है और यह देखकर अच्छा लगा कि कोफी किंगस्टन, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई ने अपने गिमिक से सबको खूब एंटरटेन किया। हालांकि धीरे-2 यह तीनों फेस के रूप में बोरिंग लगने लगे, जिसका कारण 483 दिनों तक उनका टैग टीम चैम्पियन बने रहना भी रहा। उनका किरदार, कॉमेडी सब नीचे जा रहा है और ऐसा लग रहा है अब उन्हें हील बन जाना चाहिए। WWE उनके मर्चनडाइज़ के सेल को देखते हुए उन्हें फेस बनाए रख सकती है, लेकिन 2017 में उनका हील बनना काफी जरूरी है। 3- #साशा बैंक्स the-boss-1482733233-800 साशा बैंक्स के लिए यह साल काफी मिला जुला रहा। उन्होंने शार्लेट के साथ रॉ विमेन्स चैंपियनशिप के लिए कई बड़े मैचों में हिस्सा लिया। बैंक्स फेस के तौर पर 3 बार चैम्पियन भी बनी, तीनों ही बार वो कम समय के लिए ही चैम्पियन बनीं। हालांकि कुछ फैंस और हम बैंक्स को फेस के तौर पर पसंद नहीं कर रहे हैं और 2017 में उन्हें हील बन जाना चाहिए। बैंक्स के लिए WWE में सबसे अच्छा पल हील के तौर पर ही आया था, जब वो NXT में थी। उनका किरदार, प्रोमोज देने का तरीका मेन रोस्टर में फेस के तौर पर प्रभावित हो रहा है। उनका गिमिक भी बैड गाय का ही है, जिसमें वो खुद को बॉस समझती हैं। पिछले साल में सफल होने के बावजूद उनके किरदार में कुछ कमी नज़र आई और वो था हील का किरदार। WWE अगर बैंक्स को मेन रोस्टर में सफल होते देखना चाहती है, तो उन्हें 2017 में हील बना देना चाहिए। 2- #डीन एम्ब्रोज़ dean-ambrose-attacks-john-cena-1482733332-800 ब्रैंड स्पलिट के बाद से जॉन सीना कम समय के WWE में नज़र आए हैं और स्मैकडाउन लाइव में जितने भी फेस है, वो मिड कार्ड में हैं। डीन एम्ब्रोज़ स्मैकडाउन लाइव में इकलौते बड़े फेस हैं। पिछले कुछ हफ्तों में इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल के लड़ते नजर आएँ, यह बात सबको ध्यान में रखनी चाहिए कि पिछले कई महीनों से वो मेन इवेंट का ही हिस्सा थे। इससे उनके किरदार में गिरावट आई और एम्ब्रोज़ ने अपनी अहमियत भी गंवाई। पिछले कुछ महीनों से लूनेटिक फ़्रिंज की वो चमक देखने को मिली, जिसके लिए वो जाने जाते है। WWE ने एम्ब्रोज़ को फेस के तौर पर काफी लंबे समय के लिए बिना बदलाव के रहने दिया। इसलिए उनके लिए सब गलत हो रहा है। एम्ब्रोज़ तीन साल से फेस बने हुए है और अब वक़्त है उनके लिए किरदार बदलने का। हील बनना उनके लिए सही होगा और उससे उन्हें ताजगी मिलेगी और अपने विरोधियों के खिलाफ पूरा गुस्सा निकाल सकते है। स्मैकडाउन लाइव में फेस की कमी को देखते हुए शायद अभी WWE यह कदम ना उठाए, लेकिन 2017 में फेस के किरदार से बाहर आना होगा। 1- #रोमन रेंस roman-reigns-1482733398-800 2015 से रोमन रेंस एक ऐसे सुपरस्टार रहे हैं, जिन्हें हील बन जाना चाहिए था, लेकिन WWE और खासकर विंस मैकमैहन ने कुछ और ही सोच रखा था। रेंस रिंग के अंदर शानदार रहे हैं और उन्होंने 2016 तक खुद में काफी अच्छी बदलाव किए है। एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के खिलाफ मैचों में उन्होंने यह साबित किया कि वो रैसल कर सकते हैं। हालांकि उनको किरदार बदलने की जरूरत है और यह चीज अब तक नहीं बदली हैं। उन्हें हमेशा ही उनके विरोधी के तुलना में स्ट्रॉंग बुकिंग मिली है और रेंस को बहुत कम ही क्लीन हार झेलनी पड़ी हैं। उन्हें दूसरे टॉप टैलंट की तरह ट्रीट किए जाने की जगह उन्हें हमेशा ही एक स्थान ऊपर रखा है। अगर वो हील होते, तो उनकी बुकिंग पर किसी का ध्यान नहीं जाता, लेकिन विंस मैकमैहन उन्हें फेस के तौर पर ही देखते हैं। रेंस का बुरा किरदार सबसे बड़ा फ़ैक्टर है। उनके लिए चीयर करने के बहुत ही कम कारण है। हील बनने से उनके किरदार को मजबूती मिलेगी और उसके बाद नेचुरल फेस जैसे फिन बैलर और सैमी जेन के साथ मैच देखने लायक होंगे। बेबीफेस के तौर पर रेंस कभी भी फिट नहीं बैठे। उनको काफी समय से क्राउड़ की तरफ से बू का सामना करना पद रहा है और शायद ही उनके लिए चीयर किया गया हो। 2017 में अगर किसी को हील बनाना हो , तो वो रोमन रेंस होने चाहिए। WWE को फैंस को उनकी डार्क साइड को भी दिखाना होगा, क्योंकि फेस के तौर पर फैंस ने उन्हें स्वीकार नहीं किया।

App download animated image Get the free App now