न्यू डे ने खुद को मॉडर्न एरा की सबसे लोकप्रिय टैग टीम के रूप में बदला और यह सबको काफी पसंद भी आया। फेस के तौर पर नकारे जाने के बाद 2016 के शुरुआत में इन तीनों ने गिमिक को इतने अच्छे से अपनाया की फैंस को उनके लिए चीयर करना ही पड़ा। उसके बाद से ही यह तीनों फेस बने हुए है और यह देखकर अच्छा लगा कि कोफी किंगस्टन, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई ने अपने गिमिक से सबको खूब एंटरटेन किया। हालांकि धीरे-2 यह तीनों फेस के रूप में बोरिंग लगने लगे, जिसका कारण 483 दिनों तक उनका टैग टीम चैम्पियन बने रहना भी रहा। उनका किरदार, कॉमेडी सब नीचे जा रहा है और ऐसा लग रहा है अब उन्हें हील बन जाना चाहिए। WWE उनके मर्चनडाइज़ के सेल को देखते हुए उन्हें फेस बनाए रख सकती है, लेकिन 2017 में उनका हील बनना काफी जरूरी है।
Edited by Staff Editor