साशा बैंक्स के लिए यह साल काफी मिला जुला रहा। उन्होंने शार्लेट के साथ रॉ विमेन्स चैंपियनशिप के लिए कई बड़े मैचों में हिस्सा लिया। बैंक्स फेस के तौर पर 3 बार चैम्पियन भी बनी, तीनों ही बार वो कम समय के लिए ही चैम्पियन बनीं। हालांकि कुछ फैंस और हम बैंक्स को फेस के तौर पर पसंद नहीं कर रहे हैं और 2017 में उन्हें हील बन जाना चाहिए। बैंक्स के लिए WWE में सबसे अच्छा पल हील के तौर पर ही आया था, जब वो NXT में थी। उनका किरदार, प्रोमोज देने का तरीका मेन रोस्टर में फेस के तौर पर प्रभावित हो रहा है। उनका गिमिक भी बैड गाय का ही है, जिसमें वो खुद को बॉस समझती हैं। पिछले साल में सफल होने के बावजूद उनके किरदार में कुछ कमी नज़र आई और वो था हील का किरदार। WWE अगर बैंक्स को मेन रोस्टर में सफल होते देखना चाहती है, तो उन्हें 2017 में हील बना देना चाहिए।