ब्रैंड स्पलिट के बाद से जॉन सीना कम समय के WWE में नज़र आए हैं और स्मैकडाउन लाइव में जितने भी फेस है, वो मिड कार्ड में हैं। डीन एम्ब्रोज़ स्मैकडाउन लाइव में इकलौते बड़े फेस हैं। पिछले कुछ हफ्तों में इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल के लड़ते नजर आएँ, यह बात सबको ध्यान में रखनी चाहिए कि पिछले कई महीनों से वो मेन इवेंट का ही हिस्सा थे। इससे उनके किरदार में गिरावट आई और एम्ब्रोज़ ने अपनी अहमियत भी गंवाई। पिछले कुछ महीनों से लूनेटिक फ़्रिंज की वो चमक देखने को मिली, जिसके लिए वो जाने जाते है। WWE ने एम्ब्रोज़ को फेस के तौर पर काफी लंबे समय के लिए बिना बदलाव के रहने दिया। इसलिए उनके लिए सब गलत हो रहा है। एम्ब्रोज़ तीन साल से फेस बने हुए है और अब वक़्त है उनके लिए किरदार बदलने का। हील बनना उनके लिए सही होगा और उससे उन्हें ताजगी मिलेगी और अपने विरोधियों के खिलाफ पूरा गुस्सा निकाल सकते है। स्मैकडाउन लाइव में फेस की कमी को देखते हुए शायद अभी WWE यह कदम ना उठाए, लेकिन 2017 में फेस के किरदार से बाहर आना होगा।