2015 से रोमन रेंस एक ऐसे सुपरस्टार रहे हैं, जिन्हें हील बन जाना चाहिए था, लेकिन WWE और खासकर विंस मैकमैहन ने कुछ और ही सोच रखा था। रेंस रिंग के अंदर शानदार रहे हैं और उन्होंने 2016 तक खुद में काफी अच्छी बदलाव किए है। एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के खिलाफ मैचों में उन्होंने यह साबित किया कि वो रैसल कर सकते हैं। हालांकि उनको किरदार बदलने की जरूरत है और यह चीज अब तक नहीं बदली हैं। उन्हें हमेशा ही उनके विरोधी के तुलना में स्ट्रॉंग बुकिंग मिली है और रेंस को बहुत कम ही क्लीन हार झेलनी पड़ी हैं। उन्हें दूसरे टॉप टैलंट की तरह ट्रीट किए जाने की जगह उन्हें हमेशा ही एक स्थान ऊपर रखा है। अगर वो हील होते, तो उनकी बुकिंग पर किसी का ध्यान नहीं जाता, लेकिन विंस मैकमैहन उन्हें फेस के तौर पर ही देखते हैं। रेंस का बुरा किरदार सबसे बड़ा फ़ैक्टर है। उनके लिए चीयर करने के बहुत ही कम कारण है। हील बनने से उनके किरदार को मजबूती मिलेगी और उसके बाद नेचुरल फेस जैसे फिन बैलर और सैमी जेन के साथ मैच देखने लायक होंगे। बेबीफेस के तौर पर रेंस कभी भी फिट नहीं बैठे। उनको काफी समय से क्राउड़ की तरफ से बू का सामना करना पद रहा है और शायद ही उनके लिए चीयर किया गया हो। 2017 में अगर किसी को हील बनाना हो , तो वो रोमन रेंस होने चाहिए। WWE को फैंस को उनकी डार्क साइड को भी दिखाना होगा, क्योंकि फेस के तौर पर फैंस ने उन्हें स्वीकार नहीं किया।