#4 फिन बैलोर
फिन के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है और वह NXT रोस्टर से उभरे बेहतरीन रेसलर हैं। बैलोर ने जापान में काफी उम्दा प्रदर्शन किया था जिससे उन्हें WWE के मुख्य रोस्टर के लिए बुलाया गया था। ऐसे में अगर बैलोर हील के तौर पर मुकाबले में उतरते हैं तो ये उनका सबसे अच्छा समय होगा। समोआ जो से होने वाले मुकाबले के दौरान उनके पास हील में बदलने का मौका है। लेकिन समोआ सबमिशन मशीन भी बैलोर के खिलाफ हील बन सकते हैं। हालाँकि बैलोर अभी स्थापित सदस्य बनने की राह पर हैं। द बुलेट क्लब में ये देखना दिलचस्प होगा की WWE उन्हें भविष्य कैसे इस्तेमाल करेगा। WWE को इधर कुछ बेबीफेस रेसलर के साथ ही कुछ हील रेसलर की भी जरूरत है और इसका फायदा बैलोर को मिल सकता है। मुख्य रोस्टर के बाद कम्पनी उन्हें ऐसी भूमिका दे सकती है।
Edited by Staff Editor