#1 रोमन रेन्स
रोमन रेन्स के करैक्टर में लगातार दोहराव से फैन उनसे ऊबने लगे हैं। उन्हें एक ताजे करैक्टर की जरूरत है। रोमन रेन्स WWE के अगले जॉन सीना बनने की राह पर चल रहे हैं। बस उन्हें जरूरत है कुछ अलग और नया करने की जिससे वह जॉन सीना के बराबर स्टार पॉवर पा सके। ऐसा उनके हर फैन का मानना है। जोकि रोमन के लिए हील में बदलने पर ही सम्भव है। जिससे उनके हार्डकोर ऑनलाइन फैन्स में उत्सुकता का संचार हो जाएगा। ये निर्णय WWE के संसार में काफी काल्पनिक और कठिनाइयों से भरा है। WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने ला रोमन के लिए कम्पनी ऐसा निर्णय इतनी आसानी से नही ले सकती है। ऐसे में विशेषकर उनके सभी फैन की प्रतिक्रिया जैसी साल के शुरुआत में मिली थी। लेखक-अखिलेश, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor