WWE के 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2018 में एक नए फिनिशिंग मूव की जरुरत है

WWE में मौजूद हर रैसलर के पास खुद का फिनिशिंग मूव होता है। फिनिशर एक रैसलर का सबसे जरूरी मूव होता है जिसके बिना रैसलर कभी सफल नहीं हो सकता। लेकिन WWE में काफी सारे ऐसे रैसलर्स है जिनके पास फिनिशर मूव तो है लेकिन उन्हें अब अपने फिनिशर मूव को चेंज करने की जरूरत है। आइए जानें ऐसे 5 रैसलर्स के बारे में जिन्हें अपना फिनिशर मूव चेंज करना चाहिए।

Ad

#5 द मिज़

मौजूदा फिनिशर - स्कल क्रशिंग फिनाले

अपने शुरुआती समय में द मिज़ स्विंगिंग नैक ब्रेकर का इस्तेमाल फिनिशर में करते थे। जिसके बाद इन्होंने स्कल क्रशिंग फिनाले को अपना फिनिशर बना लिया था। पिछले कुछ सालों से लेकर अब तक द मिज़ ने WWE चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जैसे बेल्ट्स को अपने नाम किया है। लेकिन एक चीज़ है जो की इन्हें आगे बढ़ने के रोक रही है और वो है इनका फिनिशर। इसलिए इन्हें अपना फिनिशर चेंज करने की सख्त जरूरत है। नया फिनिशर - बुसाइकु नी द मिज़ ने डैनियल ब्रायन के काफी सारे मूव्स कॉपी किये हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं होगी अगर मिज़ उनका फिनिशर बुसाइकु नी भी कॉपी कर लें। मिज़ ने अबतक अपने इन रिंग परफॉरमेंस और माइक स्किल्स में काफी सुधार किया है जिसके बाद मिज़ WWE के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक बन जाते हैं। नया फिनिशर मूव अपनाने के बाद मिज़ पहले की तरह WWE चैंपियनशिप या यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज कर सकते हैं।

#4 जॉन सीना

मौजूदा फिनिशर - एटीट्यूड एडजस्टमेंट

जॉन सीना WWE में 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं और एटीट्यूड एडजस्टमेंट का इस्तेमाल करके ही इन्होंने इन चैंपियनशिप बेल्ट्स को अपने नाम किया था। लेकिन, हम यह भी नही भूल सकते कि जॉन सीना 16 बार अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को हारे भी हैं क्योंकि उनका फिनिशर उन्हें मैच नही जिता पाया था। आज के समय में हर रैसलर जॉन सीना के एक एटीट्यूड एडजस्टमेंट को आराम से झेल सकता है। इसलिए जॉन सीना को नया फिनिशिंग मूव अपना लेना चाहिए। नया फिनिशर - द कैनेडियन डिस्ट्रॉयर जॉन सीना ने पिछले कुछ सालों में अपने रैसलिंग स्टाइल में कई नए मूव्स शामिल किए हैं। लेकिन, वो एक मूव जिसे जॉन सीना काफी अच्छे से परफॉर्म करते हैं वो कैनेडियन डिस्ट्रॉयर है। यह अलग बात है कि कोई रैसलर इनके फिनिशर एटिट्यूड एडजस्टमेंट को एक बार झेल सकता हैं। लेकिन अगर रोमन रेंस एक मैच में ही 4 एटीट्यूड एडजस्टमेंट को झेल सकते हैं तब तो जॉन सीना को अपना फिनिशर मूव चेंज करने की सख्त जरूरत है।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन

मौजूदा फिनिशर - रनिंग पावरस्लैम

ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE में मौजूद सबसे बेस्ट रैसलर्स में से एक हैं। ब्रॉन अपने सामने आने वाले हर रैसलर्स को धूल चटा देते हैं। पिछले 1 साल में इन्होंने काफी सारे बढ़िया मैच लड़े हैं लेकिन एक चीज़ जो हमें निराश करती है वो है इनका मौजूदा फिनिशिंग मूव। रनिंग पावरस्लैम ने भले ही रोमन रेंस और बिग शो जैसे रैसलर्स को पिन करवाया हो लेकिन इस मूव को फिनिशर की जगह सिग्नेचर मूव की तरह यूज किया जाए तो बेहतर है। नया फिनिशर मूव - बर्निंग हैमर बर्निंग हैमर मूव को लैजेंडरी जापानीज रैसलर ने मशहूर किया है जिन्होंने इस मूव को अपने करियर में केवल 7 बार ही यूज किया है। हालांकि इस मूव का ओरिजिनल वर्जन काफी खतरनाक है लेकिन टाइलर रेक्स ने इस मूव का सुरक्षित वर्जन भी निकाला है जिसे रैसलर्स WWE में इस्तेमाल कर सकते हैं।

#2 डॉल्फ जिगलर

मौजूदा फिनिशर - ज़िग-जैग

द मिज़ की तरह, डॉल्फ ज़िगलर को भी एक नए फिनिशर की जरूरत है। हाल ही में इन्होंने अपने फिनिशर सुपरकिक से ज़िग-जैग में बदला था। ज़िग-जैग को एक फिनिशर की तरह इस्तेमाल करना कोई समझदारी नही है और आज के समय में सुपरकिक को फिनिशर के रूप में यूज करना भी उतना अच्छा नही होगा क्योंकि आज के समय मे हर रैसलर अलग-अलग अंदाज में सुपरकिक का इस्तेमाल करता है। नया फिनिशर मूव- इनवर्टेड जंपिंग DDT जंपिंग DDT मूव ज़िगलर के कैरेक्टर कों काफी सूट भी करता है तो क्यों ना इस मूव को फिनिशर की तरह इस्तेमाल किया जाए। इसके अलावा इनवर्टेड जंपिंग DDT इनके मौजूदा फिनिशर जिग-जैग का एडवांस्ड वर्जन जैसा लगता है। डॉल्फ इस समय दुनिया के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। हालांकि, WWE में अबतक इन्हें उतनी पॉपुलैरिटी नही मिल पाई है। लेकिन अगर ज़िगलर नए फिनिशर का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा हो सकता है कि उन्हें दोबारा से हर मैच जीतने लगें।

#1 वेलवेटीन ड्रीम

मौजूदा फिनिशर - पर्पल रेनमेकर

वेलवेटीन ड्रीम इस समय NXT के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं और फैंस इन्हें काफी पसंद करते हैं। इन्होंने अबतक NXT में एलिस्टर ब्लैक और जॉनी गर्गानो जैसे रैसलर्स के साथ काफी अच्छी फाइट भी लड़ी हैं। लेकिन एक चीज़ जो फैंस को निराश कर रही है वो इनका फिनिशर पर्पल रेनमेकर है। नया फिनिशर मूव - स्विंगिंग रिवर्स STO ट्रांजिशंड इनटू ए DDT स्विंगिंग रिवर्स STO ट्रांजिशंड इनटू ए DDT मूव वेलवेटीन ड्रीम के पुराने फिनिशर पर्पल रेनमेकर से काफी अच्छा है। इसलिए अगर वेलवेटीन अपना फिनिशर चेंज कर लेते हैं तो फैंस काफी खुश होंगे। लेखक- पार्थसरथे भवाल, अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications