#4 जॉन सीना
मौजूदा फिनिशर - एटीट्यूड एडजस्टमेंट
जॉन सीना WWE में 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं और एटीट्यूड एडजस्टमेंट का इस्तेमाल करके ही इन्होंने इन चैंपियनशिप बेल्ट्स को अपने नाम किया था। लेकिन, हम यह भी नही भूल सकते कि जॉन सीना 16 बार अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को हारे भी हैं क्योंकि उनका फिनिशर उन्हें मैच नही जिता पाया था। आज के समय में हर रैसलर जॉन सीना के एक एटीट्यूड एडजस्टमेंट को आराम से झेल सकता है। इसलिए जॉन सीना को नया फिनिशिंग मूव अपना लेना चाहिए। नया फिनिशर - द कैनेडियन डिस्ट्रॉयर जॉन सीना ने पिछले कुछ सालों में अपने रैसलिंग स्टाइल में कई नए मूव्स शामिल किए हैं। लेकिन, वो एक मूव जिसे जॉन सीना काफी अच्छे से परफॉर्म करते हैं वो कैनेडियन डिस्ट्रॉयर है। यह अलग बात है कि कोई रैसलर इनके फिनिशर एटिट्यूड एडजस्टमेंट को एक बार झेल सकता हैं। लेकिन अगर रोमन रेंस एक मैच में ही 4 एटीट्यूड एडजस्टमेंट को झेल सकते हैं तब तो जॉन सीना को अपना फिनिशर मूव चेंज करने की सख्त जरूरत है।