#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन
मौजूदा फिनिशर - रनिंग पावरस्लैम
ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE में मौजूद सबसे बेस्ट रैसलर्स में से एक हैं। ब्रॉन अपने सामने आने वाले हर रैसलर्स को धूल चटा देते हैं। पिछले 1 साल में इन्होंने काफी सारे बढ़िया मैच लड़े हैं लेकिन एक चीज़ जो हमें निराश करती है वो है इनका मौजूदा फिनिशिंग मूव। रनिंग पावरस्लैम ने भले ही रोमन रेंस और बिग शो जैसे रैसलर्स को पिन करवाया हो लेकिन इस मूव को फिनिशर की जगह सिग्नेचर मूव की तरह यूज किया जाए तो बेहतर है। नया फिनिशर मूव - बर्निंग हैमर बर्निंग हैमर मूव को लैजेंडरी जापानीज रैसलर ने मशहूर किया है जिन्होंने इस मूव को अपने करियर में केवल 7 बार ही यूज किया है। हालांकि इस मूव का ओरिजिनल वर्जन काफी खतरनाक है लेकिन टाइलर रेक्स ने इस मूव का सुरक्षित वर्जन भी निकाला है जिसे रैसलर्स WWE में इस्तेमाल कर सकते हैं।