हमें अक्सर देखने को मिल जाता है कि WWE स्टार्स में काबिलियत होती है, लेकिन वो किसी कारण आगे नहीं बढ़ पाते। वो कुछ भी कर लें, लेकिन दर्शकों के बीच अपनी छाप नहीं छोड़ पाते। ऐसे स्टार्स को अपनी छाप छोड़ने के लिए एक अच्छी स्टोरीलाइन और पुश की जरुरत होती है। इसके अलावा कैरेक्टर स्टाइल्स और प्रोमो करने का तरीका भी उनके लिए अच्छा काम कर सकता है।
इसका सबसे अच्छा उदाहरण डैरेन यंग हैं। डोनाल्ड ट्रंप के स्लोगन
मेक अमेरिका ग्रेट एगेन को इस्तेमाल करते हुए WWE ने यंग के लिए
मेक डैरेन यंग ग्रेट एगेन स्लोगन बना दिया। WWE ने बॉब बैकलन की मदद से डैरेन यंग को प्रोमोट किया।
आइए नजर डालते हैं ऐसे ही स्टार्स पर, जिन्हें अपने करियर को सही दिशा में ले जाने के लिए सही पुश की जरुरत है।
Published 12 Aug 2016, 17:05 IST