कुछ रैसलर्स अपना स कुछ फैंस के लिए दांव पर लगा देते हैं। उनकी काबिलियत और मेहनत का उन्हें इनाम भी मिलता है।लेकिन कुछ रैसलर्स इतने खुशनसीब भी नहीं होते हैं। जब चोटिल होकर उन्हें अपना टाइटल खाली करना पड़ता है तो उन्हें कभी अपना टाइटल वापस पाने के लिए मैच नहीं दिया जाता। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में जिन्हें कभी उस टाइटल के लिए मैच नहीं दिया गया जिसे उन्होंने कभी हारा ही नहीं था।
#5 डेनियल ब्रायन - WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
रॉयल रम्बल 2015 में डेनियल ब्रायन की हार के बाद फैंस WWE से काफी खफा थे। लेकिन बाद में उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में डाल दिया गया। उस रात ब्रायन ने मैच को जरूर जीता लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें अपनी चैंपियनशिप वापस लौटानी पड़ी। अब 3 सालों बाद उन्हें रैसलिंग करने की इजाजत दी गई है लेकिन फिर भी उन्हें अपने इस टाइटल के लिए री-मैच नहीं मिला है।
#4 ऐज - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
साल 2011 के दौरान ऐज सबसे मशहूर बेबीफेस रैसलर थे। वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे और स्मैकडाउन लाइव का चेहरा थे।उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता। ऐज ने एलिमिनेशन चैम्बर और रैसलमेनिया 27 में अपने बेल्ट को डिफेंड किया। लेकिन जब उन्हें पता लगा कि वह आगे रैसलिंग नहीं कर पाएंगे तो उन्होने स्मैकडाउन में अपने टाइटल को वापस लौटा दिया। इस टाइटल को बाद में उनके सबसे दोस्त क्रिश्चियन ने जीता। लेकिन अपने टाइटल को वापस देने के बाद वह रिटायर हो गए जिसके कारण उन्हें कभी चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं मिल पाया।
#3 असुका - NXT विमेंस चैंपियनशिप
असुका 2017 के दौरान अपने करियर की ऊंचाइयों को छू रहीं थीं। उन्होंने एक भी मैच नहीं हारा था। उन्होंने गोल्डबर्ग के WWE इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक ना हारने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। इसके अलावा वह मॉडर्न एरा में सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन भी रहीं और NXT इतिहास में चैंपियनशिप को सबसे लंबे समय तक रखने वाली रैसलर भी बनीं। लेकिन NXT टेकओवर: ब्रुकलिन III के दौरान उनके गले के ठीक नीचे वाली हड्डी टूट गयी जिसके कारण उन्हें 6-8 हफ़्तों के लिए बाहर रहना पड़ा था। इस कारण उन्हें अपनी चैंपियनशिप वापस देनी पड़ी लेकिन अब इतना तय है कि असुका वापस इस टाइटल के लिए NXT नहीं जानें वाली हैं।
#2 फिन बैलर - WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप
अपने असली नाम प्रिंस डेविट के साथ फिन बैलर ने इंडिपेंडेंट रैसलिंग में अपना नाम बनाया था। 2014 में NXT के साथ जुड़ने के बाद एक साल के अंदर इन्होंने NXT चैंपियनशिप जीती और उसे 294 दिनों तक अपने पास रखा। 2016 के WWE ड्राफ्ट में बैलर NXT से रॉ का हिस्सा बने। बाद में उन्होंने सैथ रॉलिन्स को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती लेकिन अगले ही दिन चोटिल होने के कारण इन्हें अपनी चैंपियनशिप वापस देनी पड़ी। इन्हें अबतक इस टाइटल के लिए री-मैच नहीं मिला है।
#1 डेनियल ब्रायन - WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
डेनियल ब्रायन बनाम अथॉरिटी की स्टोरीलाइन WWE द्वारा बनाई गई अबतक की सबसे शानदार कहानी थी। 2013 में सबसे मशहूर बेबीफेस रैसलर बनने के बाद ब्रायन को 2013 में WWE चैंपियनशिप के लिए मौका दिया गया। ट्रिपल एच रेफरी थे और ब्रायन के चैंपियन बनने के बाद उन्होंने एक पैडिग्री देकर ऑर्टन को मनी इन द बैंक कैश-इन करने में मदद की। रैसलमेनिया 30 के WWE चैंपियन बनने के कारण चोटिल होने के कारण 8 महीनों के लिए आराम करना पड़ा और उन्हें अपनी चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं मिला। लेखक- शिखर गोयल अनुवादक- आरती शर्मा