#1 डेनियल ब्रायन - WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
डेनियल ब्रायन बनाम अथॉरिटी की स्टोरीलाइन WWE द्वारा बनाई गई अबतक की सबसे शानदार कहानी थी। 2013 में सबसे मशहूर बेबीफेस रैसलर बनने के बाद ब्रायन को 2013 में WWE चैंपियनशिप के लिए मौका दिया गया। ट्रिपल एच रेफरी थे और ब्रायन के चैंपियन बनने के बाद उन्होंने एक पैडिग्री देकर ऑर्टन को मनी इन द बैंक कैश-इन करने में मदद की। रैसलमेनिया 30 के WWE चैंपियन बनने के कारण चोटिल होने के कारण 8 महीनों के लिए आराम करना पड़ा और उन्हें अपनी चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं मिला। लेखक- शिखर गोयल अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor