#4 साशा बैंक्स
साशा बैंक्स WrestleMania 37 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर के हाथों हार बैठी थीं। इसके बाद उन्हें टाइटल के लिए मौका मिलना चाहिए था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बेली उनसे पहले इस टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी जो बेहद हैरान करने वाली बात है। साशा बैंक्स पूर्व चैंपियन थीं और उन्हें पहले मौका मिलना चाहिए था।
इसके पीछे एक कारण ये हो सकता है कि WWE साशा और बियांका के बीच एक मैच को किसी बड़े शो के लिए बचाकर रख रहा है। ये एक बड़ी अच्छी बात है लेकिन कम से कम कंपनी को ऐसा इशारा देना चाहिए जिससे फैंस इस बात को लेकर आश्वश्त हों कि उन्हें ये मैच मिलने वाला है।
#3 सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन
सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन दो ऐसे रेसलर्स हैं जो कुछ समय पहले तक Raw टैग टीम चैंपियन थे। इसके बाद इन्होंने टाइटल खो दिए और फिर न्यू डे से वो टाइटल एजे स्टाइल्स और ओमोस ने WrestleMania 37 में जीत लिए। ये जीत अच्छी थी पर इस सबके बीच इन पूर्व चैंपियंस को उनका रीमैच नहीं मिला है।
ये बेहद हैरान करने वाली बात है क्योंकि चैंपियन के पास एक रीमैच का मौका होता है और WWE पूर्व में पूर्व चैंपियंस तो तुरंत रीमैच दे देती थी। इस बदलाव से भला उन्हें क्या फायदा हो रहा है ये तो कहना मुश्किल है लेकिन एक बात तय है और वो ये कि इससे पूर्व चैंपियंस को कोई फायदा नहीं हो रहा है।