WWE में हर चैंपियन को चैंपियनशिप हारने के बाद टाइटल के लिए रीमैच मिलता है लेकिन हाल फिलहाल में इस तरीके में बदलाव हुआ है और चैंपियंस को उनके रीमैच नहीं मिले हैं। ये बेहद हैरान करने वाला तरीका है पर इसके पीछे कई अन्य कारण भी हो सकते हैं जिनमें कहानी का आगे बढ़ना शामिल है।ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE ने द फीन्ड 'ब्रे वायट' के किरदार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया हैऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें लगातार अगले शो के लिए विरोधी की तलाश होती है और चूँकि कंपनी नए रेसलर्स को आगे बढ़ाकर अपने काम और कई रेसलर्स के करियर को बेहतर करना चाहती है इसलिए कई बार कुछ रेसलर्स को वो मौके नहीं मिलते जिसकी उम्मीद होती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पाँच रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें रीमैच नहीं मिला है।#5 WWE सुपरस्टार मैट रिडल#RKBro are battin' a thousand! #WWERaw @SuperKingofBros @RandyOrton pic.twitter.com/t1CLKOUiX5— WWE (@WWE) April 27, 2021मैट रिडल पूर्व यूएस चैंपियन रह चुके हैं और हाल में ही उन्होंने अपने टाइटल को शेमस के हाथों खोया था। इसके बाद भी उन्हें चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं दिया जा रहा है। उनकी जगह हम्बर्टो कारिलो को इस कहानी का हिस्सा बना दिया गया है। मैट रिडल अब टैग टीम चैंपियनशिप या डिवीजन का हिस्सा बन गए हैं।ये भी पढ़ें: 3 हैरान करने वाले कारण जिनकी वजह से WWE रेसलर्स को टीवी से दूर कर दिया गया थाये बात हैरान करने वाली है खासकर इसलिए क्योंकि कुछ ही वक्त में WrestleMania Backlash होने वाला है और उसमें रेसलर्स को रीमैच मिलना चाहिए जो नहीं हो रहा है। ऐसा मुमकिन है कि इस लड़ाई को आनेवाले शोज के लिए बचाकर रखा जा रहा हो ताकि उससे एंटरटेनमेंट हो सके।अब WWE अपने इस प्लान में कामयाब होती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैंIs #RKBro about to become a reality for @SuperKingofBros & @RandyOrton?! 😲#TheViper & the Ultimate Bro team up RIGHT NOW on #WWERaw! pic.twitter.com/p4QZy6NziK— WWE (@WWE) April 27, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।