4)रिया रिप्ली और 3)निकी A.S.H
साल 2021 के जून महीने में निकी क्रॉस का नाम बदल कर निकी A.S.H कर दिया गया और अब वो एक सुपरहीरो गिमिक में नजर आने लगी थीं। कुछ समय बाद उन्होंने रिया रिप्ली के साथ टीम बनाई और सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में नटालिया और टमीना को हराकर नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं।
Raw के एक हालिया एपिसोड में रिप्ली और निकी की टीम टूट गई है, लेकिन इससे पहले उनकी टीम 2 महीनों तक चैंपियन बनी रही। इस दौरान उन्हें किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करने का मौका नहीं मिला।
Edited by Aakanksha