2)क्वीन वेगा और 1)कार्मेला
पिछले साल नवंबर के महीने में रिया रिप्ली और निकी A.S.H की टीम को हराकर कार्मेला और क्वीन वेगा नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थीं। अब चैंपियन रहते उन्हें करीब डेढ़ महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक उन्हें केवल एक बार अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए बुक किया गया है। उनका वो टाइटल डिफेंस भी किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं बल्कि SmackDown में आया था। खैर कार्मेला और वेगा मौजूदा विमेंस टैग टीम हैं और उन्हें उम्मीद होगी कि उन्हें जल्द ही किसी बड़े इवेंट के मैच कार्ड में जगह मिलेगी।
Edited by Aakanksha