#2 साशा बैंक्स
Ad
साशा बैंक्स में हील बनने की सभी क्वालिटी है और शायद यही वजह है कि उन्होंने मुख्य रोस्टर में हील की भूमिका में डेब्यू किया। दर्शकों ने उनके काम की जमकर सराहना की। NXT में भी वो टॉप हील थीं और अपने साथी फोर हॉर्सवुमेन के साथ शानदार मैच लड़े। दर्शकों के जोरदार समर्थन के बाद साल 2016 में उनका फेस टर्न हुआ। करीब दो साल तक वो रेड ब्रैंड में विमेंस डिवीज़न का फेस बनी रहीं। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में बेली द्वारा साशा बैंक्स पर किये हमले के बाद बैंक्स का बेबीफेस किरदार और मजबूत हो गया।
Edited by Staff Editor