#5 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स की तारीफ के लिए हमे जितनी बातें करें उतनी कम है। पिछले दो सालों में एजे स्टाइल्स ने कंपनी में सबकुछ हासिल किया है। उन्होंने हील बनकर और फेस बनकर दोनों किरदारों में कामयाबी हासिल की है। शुरू में वो फेस की भूमिका में थे और अपने शानदार रिंग वर्क से दर्शकों का दिल जीता। इसके बाद 2016 में उनका हील टर्न हुआ और फिर डीन एम्ब्रोज़ और जॉन सीना के खिलाफ उनका शानदार फिउड देखने मिला। उस दौर में उन्होंने WWE खिताब भी हासिल किया। हील के रूप में स्टाइल्स इतने अच्छे थे कि दर्शक सीना, एम्ब्रोज़ और शेन मैकमैहन की जगह स्टाइल्स को चीयर किया करते थे। रैसलमेनिया 33 के बाद स्टाइल्स का फेस टर्न हुआ और उसके बाद वो पूरी तरह दर्शकों के पसंदीदा स्टार बन गए। स्टाइल्स पिछले आठ महीनों से WWE चैंपियन हैं और हर बार दर्शकों से उन्हें सबसे ज़ोरदार प्रतिक्रिया मिलती है। लेखक: कार्तिक सेठ, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी