5 रैसलर जो विंस मैकमैहन को गलत साबित करके बने वर्ल्ड चैंपियन

Enter caption

#3 डेनियल ब्रायन

Ad
Bryan celebrates his victory, which means Kingston will not challenge him at WrestleMania.

2013 में डेनियल ब्रायन में ट्रिपल एच ने उन्हें B+ प्लेयर कहा था। जिसके बाद भी उन्होंने खुद को साबित किया था। इस दौरान विंस उन्हें पुश नही करना चाहते थे लेकिन फैंस के सपोर्ट की वजह से उन्हें ब्रायन को पुश करना पड़ा था। इसके बाद वो रैसलमेनिया में WWE चैंपियन बन कर आए थे। इस दौरान उन्होंने जॉन सीना, ट्रिपल एच,जैसे दिग्गजों को भी हराया था। इसके अलावा वो इस समय भी WWE चैंपियन हैं।

अपने करियर में ब्रायन ने स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल मैच में हील में टर्न लिया था। जिसके बाद से वो न्यू डेनियल ब्रायन के रूप में सबके सामने आ रहें है। उनके बदलाव को भी अभी तक फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है । इसके अलावा वो रैसलमेनिया में अब अपना टायटल कोफी किंग्स्टन के सामने डिफेंड करेंगे। ऐसे में फैंस एक यादगार मैच की उम्मीद कर रहे हैं। उम्मीद है इस बार वो कोफी के सामने अपना टायटल ड्राप कर देंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications