5 रैसलर्स जिन्हें ज़बरदस्त पुश मिला

mustafa-ali-1493672553-800

ब्रैंड स्प्लिट के बाद से ही स्मैकडाउन लैंड ऑफ ऑपर्चुनिटी बना हुआ है और इसकी वजह से हमने कई ऐसे अनएक्सपेक्टेड पुश देखें है जो अब से पहले मुमकिन नहीं थे। आज के इस आर्टिकल में 5 लोगों के बारे में बात होगी जिनमें से 4 अलग अलग ब्रैंड से है, तो वही एक 205 से भी है। ज़्यादा वक़्त ना लेते हुए, आइए आपको मिलवाते है इन रैसलर्स से।


#5 मुस्तफा अली

मुस्तफा अली कि वैसे तो एंट्री इतनी धमाकेदार नहीं थी, लेकिन उन्होंने 205 में खुद को जिस तरह से निखारा है वो काबिलेतारीफ है। इनकी शुरुआत बेहद खराब थी, और ये लिन्स डोराडो से मैच भी हार गए थे। उसके बाद इन्होंने अगले कुछ वक्त में एक पुश पाया और इसकी वजह से वो 6 मैन एलिमिनेशन मैच जीत गए जिसकी वजह से अब ये क्रूज़रवेट चैंपियन को टक्कर देंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कैसा परफॉर्म करते हैं। #4 मोजो रॉली mojo-1493672630-800 WWE ड्राफ्ट के दौरान जिस चीज़ ने सभी को चौंका दिया, वो था मोजो रॉली का मेन रॉस्टर शिफ्ट और वो भी सीधे स्मैकडाउन पर, जहाँ उनके पुराने दोस्त जैक राइडर के साथ वो टैग टीम की तरह काम कर रहे थे। इस वजह से सबको लगा कि आने वाले वक़्त में ये टैग चैंप्स बन जाएंगे, लेकिन तभी जैक को चोट लग गई और अब वो खुद को बेहतर करने में लगे हैं। इस बीच रैसलमेनिया पर मोजो ने आंद्रे मेमोरियल बैटल जीत ली और ठीक पिछले साल के विजेता बैरन कॉर्बिन की तरह इनका भी करियर चल निकला है। इसका ताजा उदाहरण है मोजो को WWE चैंपियनशिप कंटेंडर्स मैच में जगह मिलना। #3 द कॉलोन्स colons-1493672759-800 2011 में डेब्यू करने वाले द कॉलोन्स ने पहले तो हुनिको के साथ टाईअप किया। उसके बाद उन्होंने रोज़ा मेंडेस को अपना मैनेजर रख लिया। उन्होंने 2012 में टैग टीम टाइटल जीते, लेकिन जल्द ही हार गए। 2013-2017 तक इनको कुछ खास किरदार नहीं मिले। पहले लॉस मेटाडोर्स और फिर शाइनिंग स्टार्स। अब जब उनके नाम के आगे कॉलोन्स लगने लगा है तो उनके व्यवहार में भी बदलाव आया है और वो एक जबरदस्त पुश के साथ काम कर रहे हैं, ये साफ पता चलता है। अगर इसमें कार्लितो भी जुड़ जाए तो अच्छा है। #2 ब्रीजांगो breezango-1493672808-800 पहले पहले तो इनको कोई खास पुश मिला नहीं और अब जब वो एक खास पुश के साथ आगे बढ़ रहे है तो इन्हें अपने 'फैशन पुलिस' वाले हील गिमिक से आगे बढ़ना होगा। इन्होंने इसका मुजायरा भी किया जब ये बीट द क्लॉक चैलेंज जीते। इसकी वजह से इन्हें एक बेबीफेस टर्न भी मिल जाएगा, जो इनके करियर को पुश देने के लिए सही रहेगा। #1 जिंदर महल jinder-mahal-992805-1493672895-800 जब 2012 में NXT के दौरान जिंदर ने चैंपियनशिप मैच के लिए लड़ाई लड़ी थी, तब ये लग रहा था कि वो कुछ धमाल करेंगे, लेकिन उसके बाद वो 3MB का हिस्सा बन गए और अगले 2 साल तक एक हँसी का पात्र बन रहे। 2014 में उन्होंने WWE को छोड़ दिया और इंडिपेंडेंट सर्किट में अच्छी फाइट्स लड़ी। आखिरकार ड्राफ्ट के कुछ दिन बाद उन्होंने वापसी की, और उसके बाद सबको चौंकाते हुए वो WWE चैंपियनशिप के लिए #1 कंटेंडर बन गए है। वो कहते है ना, 'वक़्त बदलते देर नही लगती।' लेखक: जेरेमी बेनेट, अनुवादक: अमित शुक्ला