WWE ड्राफ्ट के दौरान जिस चीज़ ने सभी को चौंका दिया, वो था मोजो रॉली का मेन रॉस्टर शिफ्ट और वो भी सीधे स्मैकडाउन पर, जहाँ उनके पुराने दोस्त जैक राइडर के साथ वो टैग टीम की तरह काम कर रहे थे। इस वजह से सबको लगा कि आने वाले वक़्त में ये टैग चैंप्स बन जाएंगे, लेकिन तभी जैक को चोट लग गई और अब वो खुद को बेहतर करने में लगे हैं। इस बीच रैसलमेनिया पर मोजो ने आंद्रे मेमोरियल बैटल जीत ली और ठीक पिछले साल के विजेता बैरन कॉर्बिन की तरह इनका भी करियर चल निकला है। इसका ताजा उदाहरण है मोजो को WWE चैंपियनशिप कंटेंडर्स मैच में जगह मिलना।
Edited by Staff Editor