2011 में डेब्यू करने वाले द कॉलोन्स ने पहले तो हुनिको के साथ टाईअप किया। उसके बाद उन्होंने रोज़ा मेंडेस को अपना मैनेजर रख लिया। उन्होंने 2012 में टैग टीम टाइटल जीते, लेकिन जल्द ही हार गए। 2013-2017 तक इनको कुछ खास किरदार नहीं मिले। पहले लॉस मेटाडोर्स और फिर शाइनिंग स्टार्स। अब जब उनके नाम के आगे कॉलोन्स लगने लगा है तो उनके व्यवहार में भी बदलाव आया है और वो एक जबरदस्त पुश के साथ काम कर रहे हैं, ये साफ पता चलता है। अगर इसमें कार्लितो भी जुड़ जाए तो अच्छा है।
Edited by Staff Editor