5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE की बात टालते हुए बड़े मैच लड़ने से किया मना

sting and undertaker

#3 एंजो अमोरे के खिलाफ दोबारा नहीं हारना चाहते थे नेविल

Ad
Neville left WWE in frustration

हम बात कर रहे हैं उस समय की, जब WWE 205 लाइव की ओर से कंपनी को कोई ख़ास मुनाफा नहीं हो रहा था। लेकिन नेविल को मिल रही प्रतिक्रियाएँ WWE के लिए जैसे डूबते के लिए तिनके का सहारा बन चुकी थीं।

Ad

नेविल की बढ़ती लोकप्रियता को देख उन्हें WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप भी हासिल हुई। सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन No Mercy 2017 में एंजो अमोरे की नेविल पर जीत ने सबको हैरान कर दिया।

सप्ताह दर सप्ताह बीतते रहे, मगर नेविल रिंग में दिखाई नहीं दिए। फैंस के मन में सवाल उठने लगे थे कि शायद उन्होंने WWE छोड़ने का मन बना लिया है। परन्तु असल कारण यह था कि नेविल को कुछ समय बाद लंबरजैक मैच में हार मिलनी थी। WWE ने भी इस मामले में लम्बे समय तक चुप्पी साधे रखी।

इस बारे में खुलासा तब हुआ जब एक फैन ने नेविल से पूछा कि आख़िर उन्होंने WWE को क्यों छोड़ा, तो उन्होंने कहा,

"उन्होंने चैंपियनशिप एक ऐसे बकवास रैसलर के हाथों में थमा दी थी, जो उसके बिल्कुल लायक नहीं था।"

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications