किसी भी WWE सुपरस्टार को सबसे बड़ा पॉप तब मिलता है जब वो अपने साथी सुपरस्टार के सामने हारने से मना कर देता है। इसका सबसे यादगार किस्सा शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट के बीच 1997 में हुआ मैच है। इसके अलावा 1995 में भी एक रैसलर ने शॉन माइकल्स से हारने से मना कर दिया था। और क्या अपने उस WWE लेजेंड के बारे में सुना है जो डी-लो ब्राउन के सामने नहीं हारना चाहता था। आइए जानते हैं, 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने अपने साथी रैसलर के सामने हारने से मना किया।
#5 जॉन-पिएर लाफिट्टे
1994 में जैक्स रुजो के रिटायर होने पर WWE की टैग टीम द क्वेबेकर्स टूट गयी, इसका मतलब था कि अब पैरी को अकेले रैसलिंग करनी थी। साल 2016 में पैरी ने खुलासा किया था कि उन्होंने शॉन माइकल्स के खिलाफ हारने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में वह राजी हो गए थे। वही उन्होंने केविन नैश के साथ हुए मैच का भी अंत एक बार बदल दिया था।
#4 रे मिस्टीरियो
साल 2009 में रे मिस्टीरियो और क्रिस जैरिको के बीच चली दुश्मनी के काफी समय बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का नाम बनने लगा था। इनकी दुश्मनी के अंत में मिस्टीरियो को वादा किया गया था कि वह काफी लंबे समय तक चैंपियन के तौर पर रहेंगे। हालांकि बाद में उन्हें बताया गया कि डॉल्फ जिगलर उनके अगले प्रतिद्वंदी होंगे और उनके खिलाफ उन्हें हारना होगा। इस बात से मिस्टीरियो राजी नहीं हुए। आखिर में उन्होंने नाइट ऑफ चैंपियंस और समरस्लैम में ज़िगलर को हराया जिसके बाद उन्होंने WWE की वैलनेस पॉलिसी तोड़ दी और उन्हें स्मैकडाउन लाइव में जॉन मॉरिसन के खिलाफ अपने टाइटल को हारने के लिए मजबूर किया।
#3 द शील्ड
क्रिस जैरिको के पॉडकास्ट में बात करते हुए साल 2014 में डीन एम्ब्रोज ने यह खुलासा किया कि द शील्ड के तीनों मेंबर्स ने जॉन सीना। रायबैक और समोआ जो के खिलाफ एलिमिनेशन चैंबर 2013 में हारने से मना कर दिया था। यह तीनों मेन रोस्टर में उस समय नए थे और उन्होंने जल्दी अपने आप को सबसे खतरनाक दल के तौर पर स्थापित कर दिया था। यह तीनों इस मैच के अंत से खुश नहीं थे और बाद में WWE ने अपना निर्णय बदला और आखिर में रॉलिन्स ने रायबैक को हराकर जीत दर्ज की।
#2 ट्रिपल एच
आपने बहुत बार पढ़ा होगा की ट्रिपल एच ने किसी रैसलर के सामने हारने से मना किया है। इसका एक अच्छा उदाहरण 1990 के दशक का है जब डी-जनरेशन एक्स द नेशन ऑफ डोमिनेशन के खिलाफ दुश्मनी में थे और उस वक्त ट्रिपल एच को डी-लो ब्राउन के खिलाफ हारना था। साल 2016 में रैसलिंग इंक से बात करते हुए पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने कहा कि ट्रिपल एच ने उनके खिलाफ हारने से साफ मना कर दिया था।
#1 स्टीव ऑस्टिन
साल 2002 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने एक मैच में हारने से साफ इनकार कर दिया था। उस समय स्टीव अपनी बुकिंग से काफी नाखुश थे और उन्हें बताया गया कि बिना किसी स्टोरीलाइन के उन्हें एक नए रैसलर ब्रॉक लैसनर से किंग ऑफ द रिंग क्वालिफाइंग मैच में हारना है। इस दिन के बारे में स्टीव ने कई बार बातें की हैं और यह कहा कि मैंने इस स्थिति को काफी बुरी तरीके से संभाला था। 8 महीनों बाद WWE हॉल ऑफ फेमर ने कंपनी अपनी वापसी की ताकि वह रैसलमेनिया 19 के मेन इवेंट में द रॉक के खिलाफ एक शानदार मैच लड़ पाएं। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- आरती शर्मा