प्रोफेशनल रेसलिंगऔर खासकर WWE में एक रेसलर के लिए हार और जीत काफी मायने रखती है। एक रेसलर को सुपरस्टार बनने के लिए बड़ी जीत की जरूरत होती है। इसके अलावा एक रेसलर का ये भी काम होता है कि वह अपने प्रतिद्वंदी रेसलर को शानदार बनाने की कोशिश करें। WWE में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिनमें इतनी क्षमता रही है कि वह दूसरे रेसलर्स को शानदार बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WWE में सुपरस्टार्स और मैचों से जुड़े 5 दिलचस्प पहलू जिसके बारे में फैंस बिल्कुल नहीं जानते
हर रेसलिंग मैच में एक विनर होता है और एक लूजर और यह एक बिजनेस का हिस्सा है। इसके अलावा कभी कभी बड़े सुपरस्टार को नए रेसलर को आगे बढ़ाने के लिए हार का हिस्सा बनना पड़ता है। पिछले कई सालों में WWE में कई बड़े सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने खुद हार का सामना कर नए रेसलर्स को आगे बढ़ाने का काम किया है।
हालांकि ऐसा नहीं है कि हर मौके पर सुपरस्टार अपने प्रतिद्वंदी से हार स्वीकार करने के लिए तैयार ही रहते हैं। WWE में कई ऐसे मौके ऐसे आए है जब सुपरस्टार्स ने अपने विरोधी से हारने से साफ इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: WWE दिग्गज को लगी खतरनाक चोट, रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, जॉन सीना के बहुत बड़े मैच का ऐलान?
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्होंने अपने विरोधी से हारने से साफ मना कर दिया था।
#हल्क होगन ने रैंडी ऑर्टन से हारने से इंकार कर दिया
हल्क होगन दुनिया के सबसे फेमस रेसलर के रूप में जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्हें इसलिए भी जाना जाता है कि उन्होंने अपने विरोधी रेसलर से हारने से साफ मना कर दिया था। साल 2006 में WWE रैंडी ऑर्टन को बिग पुश दे रहा था और मेन इवेंट स्टार के रूप में तैयार कर रहा था। इसके लिए WWE ने हल्क होगन को SummerSlam में रैंडी के खिलाफ मुकाबले में शामिल किया।
इस मुकाबले का असली प्लान यह था कि रैंडी को जीत हासिल करनी थी लेकिन हल्क होगन ने इससे साफ इंकार कर दिया। उन्होंने केवल जीत की शर्त पर ही इस मुकाबले को लड़ा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।