#1 स्टीव ऑस्टिन
साल 2002 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने एक मैच में हारने से साफ इनकार कर दिया था। उस समय स्टीव अपनी बुकिंग से काफी नाखुश थे और उन्हें बताया गया कि बिना किसी स्टोरीलाइन के उन्हें एक नए रैसलर ब्रॉक लैसनर से किंग ऑफ द रिंग क्वालिफाइंग मैच में हारना है। इस दिन के बारे में स्टीव ने कई बार बातें की हैं और यह कहा कि मैंने इस स्थिति को काफी बुरी तरीके से संभाला था। 8 महीनों बाद WWE हॉल ऑफ फेमर ने कंपनी अपनी वापसी की ताकि वह रैसलमेनिया 19 के मेन इवेंट में द रॉक के खिलाफ एक शानदार मैच लड़ पाएं। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor