5 WWE लैजेंड्स जिन्होंने शीर्ष पर रहते हुए रिटायरमेंट ली

_88043196_bret_hart_1920x1080

प्रोफेशनल रैसलर भी काफी हद तक प्रोफेशनल एथलीट की तरह होते हैं और वह भी उसी तरह अपना करियर शुरु करते हैं। इस समय के दौरान उनके करियर में भी कई उतार चढ़ाव आते जाते हैं। वैसे यह एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन देखा जाए तो कुछ टैलेंट ऐसे होते हैं, जो अपने खेल में हमेशा शानदार रहते हैं और उस खेल के शीर्ष पर बने रहने के साथ अपने करियर को अलविदा कह देते हैं। यह सिर्फ उनके अंदर शामिल शक्तियों पर निर्भर करता है। हम कह सकते हैं कि रिक फ्लेयर का रिटायरमेंट लेना अच्छा था, लेकिन द नेचर बॉय जिन्होंने अपने रिटायरमेंट के समय शॉन माइक्लस के हाथों से NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। खैर बिना किसी देरी के हम उन 5 सुपस्टार्स के बारें में बात करेंगे जो टॉप पर रहते हुए रिटायर हुए।

ब्रेट हार्ट

ब्रेट"हिटमैन" हार्ट की टैग लाइन उन पर काफी सूट करते है। वह सबसे अच्छे थे, सबसे अच्छे हैं और हमेशा सबसे अच्छे रहेंगे। अगर कभी आपने ब्रेट की रैसलिंग देखी हो, तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे कि उनमें कितना कौशल था। ब्रेट हार्ट WWE के एक मेगास्टार के रुप में है। कंपनी में रहते हुए उन्होंने सब कुछ जीता। WWE में उनकी विरासत को बदनाम करने के लिए मॉन्ट्रियल स्क्र्यूजॉब घटना के बावजूद वह ट्रिपल क्राउन चैंपियन के रूप में बाहर आए। वह WCW पर एक शीर्ष स्थान पर जाने के लिए तैयार थे, साथ ही एक ट्रिपल क्राउन चैंपियन के रुप में, वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल, यूएस टाइटल और गोल्डबर्ग के साथ टैग-टाइटल जीतने के साथ। यह एक विडंबना की बात थी कि वह गोल्डबर्ग ही थे जिनकी एक किक के कारण हार्ट को रिटायरमेंट लेने पर मजबूर होना पड़ा, लेकिन हम कह सकते हैं कि इसमें कोई संदेह नही कि वह शीर्ष पर रहते हुए रिटायर हुए।

ट्रिश स्ट्रेटस

hqdefault

ट्रिश स्ट्रेटस WWE की सबसे शानदार विमेंस रैसलर में से एक थी। अपने युग में विमेंस के लिए माना जाता था कि वह रैसलिंग से अधिक मॉडलिंग के लिए फिट हैं, लेकिन ट्रिश और उनकी प्रतिद्वंद्वी, लीटा ने विमेंस डिवीजन को सबके सामने सुर्खियों में लाने का काम किया। रियल लाइफ दो सबसे अच्छी दोस्त ने ऑन-स्क्रीन फिउड के जरिए अपने स्टारडम को हासिल किया और दोनों ही शानदार तरीके से रिटायर हुई, लेकिन ट्रिश का करियर ज्यादा बेहतर था। वह रिकॉर्ड सात बार विमेंस चैंपियन भी रही, उनके आंकड़ों के दबदबे को देखकर उन्हें एक चैपिंयन के रुप में रिटायर होने का गौरव प्राप्त हुआ।

द रॉक

d4202a8715616c29152b3b27253a11e1

1990 से लेकर 2000 के शुरुआत तक द रॉक का एक लेजेंड के रुप में WWE में सफर बहुत शानदार रहा है, लेकिन कंपनी में उनका अंतिम समय वाकई बहुत खास था। हॉलीवुड के शुरुआती दिनों से पीछे आते हुए, ड्वेन जॉनसन द रॉक एक अभिमानी हील के रुप में पेश किए गए थे और साथ ही उसी युग के अपने लेजेंड प्रतिद्वंद्वी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ फिउड की शुरुआत कर दी। गोल्डबर्ग और रॉक की फिउड को द रॉक के लिए एक फाइनल मैच के तौर पर सेटअप किया गया था। दुनिया में सबसे ज्यादा पेड-एक्टर बनने से पहले वह बैकलेश पर गोल्डबर्ग के सामने थे। कई मौंको पर वह कंपनी में लौटते दिखते है लेकिन देखा जाए तो यही उनका सही रिटायरमेंट था।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

Stone-Cold-Steve-Austin

साल 2003 WWE के लिए बहुत कठिन रहा न केवल रॉक के जाने से,(जिसका अभी हमने पिछली स्लाइड में जिक्र किया था) बल्कि इस साल WWE ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के रुप में एक शानदार रैसलर को खो दिया। ऑस्टिन एक ऐसे रेसलर हैं, जिन्होंने अपने दम पर विंस मैकमैहन की कंपनी के लिए मंडे नाइट वॉर्स को जीता और उसके बाद रैसलमेनिया पर द रॉक के साथ फाइनल मैच में कदम रखा। ऑस्टिन के लिए रिटायर होने के लिए इससे अच्छा मौंका नही हो सकता था, इसके बाद ऑस्टिन ने आधिकारिक रुप से किसी मैच में रैसल नही किया और जिसके कारण यह रैसलिंग के सबसे अच्छे पलों में से एक हो गया।

शॉन माइकल्स

shawn-michaels-wrestlemania-26

रैसलिंग रिंग में कदम रखने वाले शॉन माइकल्स शायद सबसे अच्छे परफॉर्मर के रुप में हो सकते हैं। माइकल्स की WWE में वापसी एक चमत्कार की तरह हुई थी और जिसके बाद उनकी वापसी पहले की तुलना में काफी बेहतर साबित हुई। उनका आखिर के सफर की फिउड दुनिया के सभी बड़े नामों में शामिल अंडरटेकर के खिलाफ लगातार रैसलमेनिया में जाकर खत्म हुई, जिसमें से दूसरा करियर बनाम स्ट्रीक मैच था और शॉन माइकल्स इसे हार कर सबसे शानदार रिटायरमेंट से चूक गए। प्रोफेशनल रैसलिंग में हर कोई इस तरह के रिटायरमेंट की आशा कर सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications