#4 क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको WWE के रिंग में उतरने वाले सबसे प्रतिभाशाली रैसलर्स में से एक हैं। वो पहले अनडिस्प्यूटेड WWF चैंपियन हैं और इसके अलावा अन्य खिताब भी जीत चुके हैं। वो कई पीपीवी के मुख्य इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं।
WWE में उनके काम को भुलाया नहीं जा सकता। "रॉ इस जैरिको", "लिस्ट ऑफ जैरिको" और चमकदार जैकेट्स की मदद से उन्होंने दर्शकों के दिल मे जगह बनाई है। संन्यास लेने के पहले हम उम्मीद करते हैं कि जैरिको हमें ऐसे और कई खास लम्हें दे।
Edited by Staff Editor