#2 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन 13 बार के WWE चैंपियन हैं और WWE के आखिरी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। वो WWE के सबसे अच्छे हील हैं और "लैजेंड किलर" के नाम से मशहूर हैं। लेकिन ऐसा लगता नहीं कि वो ज्यादा लंबे समय तक WWE में काम करते रहेंगे।
ऑर्टन कई बार चोटिल हुए हैं और वो उनपर कई सर्जरी हुई। आज के वाइपर में वो पहले जैसी बात नहीं रही। जिंदर महल के हाथों हारने से उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। उन्हें अलविदा कहना WWE यूनिवर्स को दुख दे सकता है।
Edited by Staff Editor